एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 141.3 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को पहला ठेका जयपुर विकास प्राधिकरण से जेपी-एसडब्लूएम रेलवे लाइन पर 6 लेन आरओबी के निर्माण के लिए मिला है। इस परियोजना की कुल लागत 87.43 करोड़ रुपये है। कंपनी को दूसरा ठेका कोल ट्रासपोर्टेशन के लिए पैकेज 1 के क्रियान्वयन काम के लिए मिला है जिसकी कुल लागत 53.91 करोड़ रुपये है। बीएसई में एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 47.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 41.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर 0.30 रुपये या 0.67% की गिरावट के साथ 44.55 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 66.56 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 100 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन ,03 मई 2016)