अरविंद इन्फ्रास्ट्रक्चर (Arvind Infrastructure) ने किये 57.50 लाख वारंट आवंटित

अरविंद इन्फ्रास्ट्रक्चर (Arvind Infrastructure) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने 57.50 लाख वारंट (बराबर संख्या के इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय) आवंटित किये हैं।

88 रुपये प्रति इन वारंटों को कंपनी ने तरजीही आधार पर आवंटित किया है।
बीएसई में अरविंद इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार के 86.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 86.30 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर आज शुरुआती कारोबार से ही लाल रेखा के नीचे चल रहा है। करीब साढ़े 10 बजे अरविंद इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 0.90 रुपये (1.04%) की बढ़त के साथ 85.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)