इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (Intellect Design Arena) ने किये 1,16,700 शेयर आवंटित

इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (Intellect Design Arena) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में 1,16,700 शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी इन शेयरों को 30.52 रुपये से 97.75 रुपये तक अलग-अलग मूल्यों पर एसोसिएट (कर्मचारी) स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित करेगी।
बीएसई में इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना का शेयर मंगलवार के 224.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 223.50 रुपये पर खुला है। 11 बजे तक के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 227.50 रुपये और निचला स्तर 215.50 रुपये रहा है। करीब 11 बजे इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना का शेयर 5.00 रुपये (2.23%) की गिरावट के साथ 219.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)