पनयाम सीमेंट्स ऐंड मिनरल इंडस्ट्रीज (Panyam Cements & Mineral Industries) ने 10 लाख रुपये प्रति 300 गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं, जिनसे कंपनी ने कुल 30 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने इन 300 गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों में से 242 ईडब्ल्यू इंडिया स्पेशल अस्सेट फंड पीटीई और 58 ईकैप इक्विटीज को आवंटित किये हैं।
बीएसई में पनयाम सीमेंट्स ऐंड मिनरल इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में आज बिना बढ़त या गिरावट के 69.05 रुपये पर ही खुला है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 69.85 रुपये और निचला स्तर 66.05 रुपये रहा है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 1.05 रुपये (1.52%) की गिरावट के साथ 68.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)