टीवीएस मोटर कंपनी ने कर्नाटक में टीवीएस एक्सएल 100 को बाजार में उतारा है।
टीवीएस एक्सएल 100 को आज के ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए डीजाइन किया गया है। टीवीएश एक्सएल 100 में 99.7 सीसी फोर स्ट्रोक इंजन जो सहजता से 4.2 पीएस पावर के साथ बेहतरीन पिकअप औऱ 60 केएमपीएच ऱफ्तार देती है। बीएसई में टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 279.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 295.45 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 277.95 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर 3.90 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 291.80 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 340.90 रुपये का रहा था जबकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 201 रुपये था। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)