इंडो काउंट इंडस्ट्रीज (Indo Count Industries) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने चरण 2 की पूँजीगत खर्च योजना के लिए 300 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है।
पहले चरण की पूँजीगत खर्च योजना के लिए निदेशक मंडल ने 24 अक्टूबर 2015 को 175 करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी।
बीएसई में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 981.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,000.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 23.65 रुपये या 2.40% की बढ़त के साथ 1,005.25 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 7 दिनों की अवधि में देखें तो कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,081.70 रुपये और निचला स्तर 939.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)