ट्रांसकॉर्प इंटरनैशनल (Transcorp International) के तिमाही लाभ में मामूली बढ़त, सालाना लाभ घटा

ट्रांसकॉर्प इंटरनैशनल (Transcorp International) को वित्त वर्ष 2014-15 में 2.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी को 1.49 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 0.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था, जो वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 0.48 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2014-15 में 994.05 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 1,206.27 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुई 220.55 करोड़ रुपये की आय की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में ट्रांसकॉर्प इंटरनैशनल को 262.96 करोड़ रुपये की आय हुई है।
बीएसई में ट्रांसकॉर्प इंटरनैशनल का शेयर शुक्रवार के 62.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मजबूती के साथ 65.55 रुपये पर खुला, जो कि आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 3.10 रुपये या 4.96% की बढ़त के साथ 65.55 रुपये पर ही सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)