किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) का लाभ वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 21.1 करोड़ रुपये रह गया।
इस तरह कंपनी के लाभ में 41.4% की गिरावट आयी है। इसके अलावा तिमाही आधार पर ही कंपनी को 7.7% कम आमदनी हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 544.4 करोड़ रुपये रही थी। इसकी तुलना में कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में घट कर 502.4 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर मंगलवार के 132.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को हल्की कमजोरी के साथ 132.00 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 4.60 रुपये या 3.46% की गिरावट के साथ 128.20 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 135.40 रुपये और निचला स्तर 125.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)