स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) को मिला निर्यात ठेका, शेयर में बढ़त

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (एसएसडब्लू) को यूरोपीयन विंटर व्हील्स बाजार से निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका 9,600 पहियों की आपूर्ति के लिए मिला है। कंपनी अपने अपने चेन्नइ संयंत्र से पहियों की आपूर्ति करेगी। बीएसई में एसएसडब्लू के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 405 रुपये पर खुले। करोबार के दौरान यह 423.10 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 403.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.02 बजे कंपनी के शेयर 3.00 रुपये या 0.73% की बढ़त के साथ 415 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)