पीएनसी इन्फ्राटेक को यूपी में 140 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका लखनऊ के पास एयरफोर्स स्टेशन में रनवे के विस्तार और पुनर्निर्माण के लिए मिला है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी को यूपी में दूसरा ठेका मिला है। इससे पहले कंपनी को अलीगढ़ में पीडब्लू सड़क के सुधार के लिए 120 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। बीएसई में पीएनसी इन्फ्राटेक के शेयर आज बुधवार को गिरावट के साथ 535 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 548 रुपये तक ऊपर गये जबकि नीचे की ओर यह 535 रुपये तक फिसले। अपराह्न करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर 3.25 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 538.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2016)