वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कैडिला हेल्थकेयर का लाभ 11% बढ़ कर 389 करोड़ रुपये हो गया है।
इस समान अवधि में कंपनी की आय 2,288 करोड़ रुपये से 7% बढ़ कर 2,449 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 581 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 20.9% हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,151 करोड़ रुपये के मुकाबले 32% बढ़ कर 1,523 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 14% बढ़ कर 9,838 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल 2014-15 के अंत में कंपनी की आय 8,651 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 335.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 339 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 324.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.18 बजे कंपनी के शेयर 5.90 रुपये या 1.77% की गिरावट के साथ 327.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2016)