पेन्नार इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स (Pennar Engineered Building Systems ) के तिमाही और सालाना लाभ में बढ़त

पेन्नार इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स (Pennar Engineered Building Systems) के तिमाही लाभ में 23.08% की बढ़त हुई है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की आखरी तिमाही में हुए 11.22 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 14.45 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी का लाभ 37.65% बढ़ कर 53.61 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वर्ष 21.91 करोड़ रुपये था। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 449.21 करोड़ रुपये से गिर कर 447.23 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में पेन्नार इंजीनियर्ड का शेयर सोमवार के 153.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ के साथ 155.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 4.50 रुये या 2.93% की गिरावट के साथ 39.15 रुपये पर चल रहा है। पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 44.95 रुपये और निचला स्तर 38.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)