तिरुपति सर्जन (Tirupati Sarjan) को सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोटा, राजस्थान में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण और दोष दायित्व अवधि के दौरान उसके रखरखाव के लिए कुल 61.39 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी इस ब्लॉक को 16 महीनों की अवधि में तैयार करेगी।
तिरुपति सर्जन का शेयर बीएसई में मंगलवार के 24.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 3.41% की गिरावट के साथ 24.10 रुपये पर खुला है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख रहा था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 29.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 10.60 रुपये निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)