डॉल्फिन ऑफशोर इंडस्ट्रीज (Dolphin Offshore Industries) को मिला 26.11 करोड़ रुपये का ठेका

डॉल्फिन ऑफशोर इंडस्ट्रीज (Dolphin Offshore Industries) को ओनएनजीसी से करीब 26.11 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका पानी के नीचे स्ट्रक्चरल मरम्मत के लिए मिला है, जिसकी अवधि 240 दिनों की है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में डॉल्फिन ऑफशोर इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 94.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को बढ़त के साथ 97.80 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 100.10 रुपये और निचला स्तर 97.10 रुपये रहा। करीब सवा 3 बजे कंपनी का शेयर 3.90 रुपये या 4.13% की मजबूती के साथ 98.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2016)