भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के उपभोक्ताओं में 0.39% की बढ़त, वीडियोकॉन (Videocon) ने 21.48% उपभोक्ता खोये

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या में अप्रैल 2016 में 0.39% की बढ़त हुई और इसके कुल उपभोक्ताओं की संख्या मार्च 2016 की तुलना में 25.22 करोड़ पहुँच गयी है।

इसके अलावा आइडिया सेलुलर के उपभोक्ताओं की संख्या मार्च की तुलना में 0.22% गिर कर अप्रैल 2016 में 17.46 करोड़ पर आ गयी। सीओएआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वीडियोकॉन इस अवधि में सबसे अधिक नुकसान वाली कंपनी रही। वीडियोकॉन के उपभोक्ताओं की संख्या 21.48% की गिरावट के साथ 0.51 करोड़ रह गयी। साथ ही एमटीएनएल के उपभोक्ताओं की तादाद बिना बढ़त या गिरावट के 0.35 करोड़ रही।

बीएसई में करीब साढ़े 12 बजे भारती एयरटेल के शेयर में 1.18% की गिरावट के साथ 347 रुपये, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयर में 0.68% की बढ़त के साथ 104.25 रुपये, एमटीएनएल के शेयर में 0.56% की गिरावट के साथ 17.85 रुपये और आइडिया सेलुलर के शेयर में 0.59% की गिरावट के साथ 109.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2016)