भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने किया वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम का सौदा

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस ने एक साझे बयान में बीएसई को बताया है कि भारती एयरटेल वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम को इस्तेमाल करने का अधिकार खरीदेगी।

दोनों कंपनियों ने इस संबंध में अंतिम समझौता कर लिया है। भारती एयरटेल ने वीडियोकॉन टेलीकम्युनिकेशंस को बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मिले 1800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का सौदा 4,428 करोड़ रुपये में किया है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर मंगलवार के 345.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 346.00 रुपये खुला और 350.75 रुपये के उच्च स्तर तक गया है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 4.00 रुपये या 1.16% की बढ़त के साथ 349.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)