कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने बताया है कि इसकी सहायक कंपनी कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने कोटक महिंद्रा ट्रस्टीशिप सर्विसेज के साथ मिलकर डायमंड पावर इन्फ्रा के 2.35% शेयर बेच दिये हैं।
इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक के पास अपनी सहायक कंपनियों के साथ डायमंड पावर इन्फ्रा के 41,30,299 शेयर रह गये हैं, जो कि इसकी निर्गमित पूँजी के 7.25% हैं।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर शुक्रवार के 742.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 745.25 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 754.90 रुपये और निचला स्तर 586.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)