ऑरियनप्रो सॉल्युशंस को एक बड़ा ठेका मिलने की खबर के बाद इसके शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है।
ऑरियनप्रो सॉल्युशंस को नागपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसीएल) से ठेका मिला है। कंपनी को यह ठेका डिजिटल प्लेटफॉर्म को डिजाइन,कार्यान्वयन और संचालन के लिए मिला है। बीएसई में ऑरियनप्रो सॉल्युशंस के शेयर शुक्रवार 144.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढत के साथ 146.65 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.52 बजे कंपनी के शेयर 5.70 रुपये या 3.95% की बढ़त के साथ 149.95 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 103 रुपये का है जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 260 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 30 मई 2016)