एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries) को अपने निदेशक मंडल से अडिशनल रेडी-मिक्स कंक्रीट युनिटों के निमार्ण की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने पहले सूचना दी थी कि इन का इकाइयों निर्माण विशाखापट्टनम में किया जायेगा। मगर अब कहा है कि इन्हें हैदराबाद और विजयवाड़ा में स्थापित किया जायेगा।
बीएसई में एनसीएल इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार के 120.90 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 34.00 रुपये पर खुला है। पिछले 1 महीने की अवधि में एनसीएल इंडस्ट्रीज का शेयर 130.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 111.85 रुपये के स्तर तक फिसला है। करीब 11 बजे यह 5.00 रुपये या 4.14% की गिरावट के साथ 115.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)