नवकर कॉर्पोरेशन (Navkar Corporation) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

नवकर कॉर्पोरेशन (Navkar Corporation) ने बीएसई को नये मिले ठेके के बारे में सूचित किया है।

कंपनी को यह ठेका कृभको इन्फ्रास्ट्रक्चर से इसके कंटेनर फ्रेट स्टेशन के संचालन और प्रबंधन और गुजरात के हजिरा टर्मिनल में स्थित कंटेनर ट्रैनों की निगरानी के लिए मिला है।
बीएसई में नवकर कॉर्पोरेशन का शेयर गुरुवार को 192.95 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 200.00 रुपये पर खुला और 204.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे यह 5.40 रुपये या 2.80% की मजबूती के साथ 198.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)