एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 29 अक्टूबर 2016 रिकॉर्ड तिथि तय की है।
कंपनी इस दिन अपनी तीसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान करेगी। बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार को 7.30 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 813.10 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 815.70 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 802 रुपये तक फिसला। 11 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 706.50 रुपये का रहा था। 1 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 889.80 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2016)