राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को हुआ 334 करोड़ रुपये का मुनाफा

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) 334 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही।

पिछले साल की तीसरी तिमाही इसे 303 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसकी कुल आमदनी भी 498.19 करोड़ रुपये से 29% बढ़ कर 644.86 करोड़ रुपये रही। राजेश एक्सपोर्ट्स का एबिटा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 379 करोड़ रुपये था, जो इस बार 27% की बढ़त के साथ 479 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर सोमवार के 502.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 505.00 रुपये पर खुला। आज यह 510.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 500.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 0.10 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 502.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)