
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) ने मध्य प्रदेश टोल परियोजना को समय से पहले ही पूरा कर दिया है।
कंपनी ने इस परियोजना का काम तय समय से 400 दिन पहले ही खत्म कर दिया।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 315.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 317.45 पर खुल कर करीब 9.40 बजे 3.55 रुपये या 1.13% की बढ़त के साथ 318.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)