कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम (Confidence Petroleum) का शेयर अपने ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के शेयर में मजबूती उस घोषणा के बाद आयी है जिसमें कंपनी ने बताया कि इसकी सहायक कंपनी ब्लूफ्लैम इंडस्ट्रीज ने धनबाद (झारखंड) में नयी सिलेंडर उत्पादन इकाई शुरू की है। वार्षिक 5 लाख सिलेंडर उत्पादन क्षमता वाली इस इकाई को रिकॉर्ड 97 दिनों में शुरू किया जायेगा।
बीएसई में कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम का शेयर 20.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 21.90 रुपये के ऊपरी सर्किट और 52 हफ्तों के शिखर पर खुला। करीब 3.10 बजे कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम में 1.00 रुपये या 4.78% की मजबूती के साथ 21.90 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)