जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को डेसॉक्सिमेटासोन (Desoximetasone) क्रीम के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है।
इस इंजेक्शन का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद में स्थित टॉपिकल संयंत्र में किया जायेगा। गौरतलब है कि इस क्रीम का इस्तेमाल एक्जिमा, डार्माटाइटिस, एलर्जी और खाज के लिए किया जाता है।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 10.25 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 396.75 रुपये पर बंद हुआ। कल यह पौने 2 बजे तक दबाव में रहा था, मगर इसके बाद शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 515.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 332.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)