सेंसेक्स में 550 अंकों की गिरावट के बावजूद आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के शेयर में 4.7% की मजबूती आयी।
बीएसई में हिंडाल्को का शेयर 242.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 241.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद इसका रुख पूरे कारोबार में ऊपर की ओर रहा। अंत में यह 11.45 रुपये या 4.72% की तेजी के साथ 253.85 रुपये पर बंद हुआ।
गौतरलब है कि हिंडाल्को ने आज इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी के निदेशकों की समिति ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना तहत 1 रुपये प्रति वाले 24,251 इक्विटी शेयर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)