आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बैंक के निदेशक निदेशक मंडल ने तत्काल प्रभाव से चंदा कोचर का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बक्शी को 5 साल के लिए नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ नियुक्त किया है। संदीप बक्शी की नियुक्ति 03 अक्टूबर से प्रभावी है।
गौरतलब है कि चंदा कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन ऋण मामले में जाँच चल रही है। इस पर बैंक ने कहा है कि कोचर के खिलाफ चल रही जाँच पर उनके इस्तीफे का कोई असर नहीं पड़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर को बैंक की सभी सहयोगी कंपनियों के बोर्ड की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया है।
बता दें कि चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकॉन समूह को दिये गये ऋण में एक-दूसरे को लाभ पहुँचाने और हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
कोचर के इस्तीफे का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 303.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 300.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान पौने 2 बजे एक तीखी उछाल के साथ 320.90 रुपये तक चढ़ा। 2.30 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 14.55 रुपये या 4.79% की बढ़त के साथ 318.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2018)