हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को मिला 879 करोड़ रुपये का ठेका

फाइबर ऑप्टिक केबल (ओएफसी) निर्माता कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स (Telecommunications Consultants) से 879 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

प्राप्त कार्य के अनुसार हिमाचल फ्यूचरिस्टिक को मध्य प्रदेश में सर्वेक्षण, योजना, आपूर्ति, स्थापना और परीक्षण के बाद ओएफसी और जीपीओएन नेटवर्क चालू करना है। साथ ही 7 साल तक इसके संचालन और रखरखाव की भी जिम्मेदारी कंपनी पर होगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 0.20 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 18.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 36.65 रुपये और निचला स्तर 18.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2018)