साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कुल सितंबर उत्पादन में 5.9% की वृद्धि दर्ज की गयी।
सितंबर 2017 में 1,51,239 इकाइयों के मुकाबले सितंबर 2018 में मारुति सुजुकी ने 1,60,219 इकाइयों का उत्पादन किया। इनमें कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 71,623 इकाई के मुकाबले 9.7% अधिक 78,589 इकाई रहा। साथ ही कुल यात्री वाहनों का उत्पादन 1,50,216 इकाई के मुकाबले 5.0% अधिक 1,57,659 इकाई और हल्के कारोबारी वाहन 1,023 इकाई से 150.2% बढ़ कर 2,560 इकाई रहा।
उधर मारुति के शेयर में आज भी गिरावट आयी है, जिससे यह 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया। बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,893.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,926.10 रुपये पर खुला और 6,779.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 2 बजे के करीब मारुति के शेयरों में 61.00 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 6,832.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)