शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एनबीसीसी, टाटा इलेक्सी और मारुति सुजुकी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एनबीसीसी, टाटा इलेक्सी और मारुति सुजुकी शामिल हैं।

कोल इंडिया - कंपनी ने नेवेली लिगनाइट के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए करार किया।
टाटा मोटर्स - साल दर साल आधार पर कुल सितंबर जेगुआर लैंड रोवर बिक्री 12.3% घट कर 57,114 इकाई रह गयी।
एनबीसीसी - एनबीसीसी ने जयपुर में पुराने एमआरईसी परिसर के नवीनीकरण के लिए राजस्थान सरकार के साथ 250 करोड़ रुपये का करार किया।
एनसीएल इंडस्ट्रीज - जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल सीमेंट बिक्री 3.69 लाख मिलियन टन के मुकाबले 4.88 लाख मिलियन टन रही।
सद्भाव इन्फ्रा - सहायक कंपनी ने एनएचएआई के खिलाफ 110.50 करोड़ रुपये का मध्यस्थता मुकदमा जीत लिया।
इन्फीबीम एवेन्यूज - नोमुरा सिंगापुर ने कंपनी के 88,00,694 शेयर बेचे।
इरोज इंटरनेशनल - मल्टीप्लायर शेयर ऐंड स्टॉक ने कंपनी के 5 लाख शेयर बेचे।
टाटा इलेक्सी - 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा इलेक्सी के मुनाफे में 43.57% की वृद्धि दर्ज की गयी।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने अपने एक नये रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया है।
मारुति सुजुकी - साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी के कुल सितंबर उत्पादन में 5.9% की वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)