केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 1,496 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ट्रांसमिशन ऐंड डिस्ट्रिब्यूशन व्यापार में बांग्लादेश में 400 केवी मेघनाघाट - मदुनाघाट डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, आपूर्ति और स्थापना के लिए प्राप्त हुआ है। मग सकारात्मक खबर के बावजूद आज कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
दूसरी ओर बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 256.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 256.00 रुपये पर खुला और 244.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.95 रुपये या 3.49% की कमजोरी के साथ 247.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 442.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)