जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये।
कंपनी ने 386.1 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कमाये गये 625.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 38.2% कम रहा। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,582 करोड़ रुपये से 24.9% अधिक 1,976 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का एबिटा या कारोबारी मुनाफा साल दर साल आधार पर ही 37.6% की गिरावट के साथ 675.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 320 आधार की वृद्धि के साथ 37.6% हो गया।
जी एंटरटेनमेंट की आमदनी को विज्ञापन कारोबार से काफी सहारा मिला है। कंपनी की विज्ञापन आमदनी 22.7% अधिक 1,210.6 करोड़ रुपये और सब्सक्रिप्शन आमदनी 21.3% बढ़ कर 608.2 करोड़ रुपये रही। घरेलू विज्ञापन आमदनी में 23.3%, घरेलू सब्सक्रिप्शन में 26% और अंतरराष्ट्रीय सब्सक्रिप्शन में 1.9% की बढ़त दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 459.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 448.00 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे के आस-पास यह 0.25 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 459.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)