फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये।
आज हुई कंपनी के निदेशकों की समिति में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 300 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये। इन डिबेंचरों पर 10.15% की ब्याज दर है, जिन्हें बीएसई के थोक ऋण बाजार सेग्मेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
उधर बीएसई में फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 37.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 36.90 रुपये पर खुल कर 35.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 1.65 रुपये या 4.39% की गिरावट के साथ 35.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)