भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1.6 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने सोमवार 08 अक्टूबर को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,66,486 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले बैंक ने 04 अक्टूबर को 2 रुपये प्रति वाले 23,215 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 318.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 310.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 315.30 रुपये और निचला स्तर 305.90 रुपये का रहा। अंत मे यह 7.30 रुपये या 2.29% की गिरावट के साथ 311.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)