एबीबी इंडिया (ABB India) को भारतीय रेलवे (Indian Railways) को संकर्षण ट्रान्सफॉर्मरों की आपूर्ति के लिए 115 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
ये ट्रांसफार्मर डब्ल्यूएपी-7 प्रकार के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए अनुकूल हैं। ट्रांसफॉर्मरों का निर्माण गुजरात में एबीबी के वड़ोदरा में स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
उधर बुधवार को बीएसई में एबीबी इंडिया के शेयर में कमजोरी आयी। कंपनी का शेयर 16.05 रुपये या 1.23% की गिरावट के साथ 1,284.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,744.40 रुपये और निचला स्तर 1,123.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2018)