मुनाफे में बढ़ोतरी से चढ़ा कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) का शेयर

आवास वित्त कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर भाव में आज 5.5% से अधिक की मजबूती आयी है।

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में 71.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में कैन फिन का मुनाफा 7.6% की बढ़त के साथ 76.83 करोड़ रुपये रहा। कैन फिन होम्स की शुद्ध ब्याज आमदनी वर्ष दर वर्ष आधार पर ही 127.9 करोड़ रुपये से 2% बढ़ कर 130.40 करोड़ रुपये रही। जानकारों का मानना है कि ब्याज आमदनी में कम बढ़त के कारण ही कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा।
साल दर साल आधार पर कैन फिन होम्स के ऋण आवंटन में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी ने 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,443 करोड़ रुपये के ऋण दिये, जो अब तक किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है। वहीं इसका लागत-आय अनुपात 15.27% के मुकाबले घट कर 13.75% रह गया। साथ ही कंपनी की एयूएम (संपत्ति अधीन संपदा) सितंबर समाप्ति पर पिछले साल के मुकाबले 18.7% की बढ़त के साथ 15,058 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर 224.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 220.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद शुरू से ही शेयर में मजबूती आयी और यह साढ़े 9 बजे के आस-पास 241.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब कैन फिन होम्स के शेयरों में 12.70 रुपये या 5.65% की बढ़ोतरी के साथ 237.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)