पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने 13.5 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को 34,331 परिवर्तनीय डिबेंचरों के कंवर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत वाले 13,73,240 इक्विटी शेयरों को 2,688 रुपये के प्रीमियम के साथ आवंटित किया। इसके साथ ही पिरामल एंटरप्राइजेज की चुकता शेयर पूँजी 36,26,22,436 रुपये से बढ़ कर 36,53,68,916 रुपये की हो गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 55.95 रुपये या 3.00% की बढ़ोतरी के साथ 1,921.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का शिखर 3,302.55 रुपये और निचला स्तर 1796.75 रुपये का रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 34,835.32 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2018)