सीमेंट निर्माता इंडिया सीमेंट्स (India Cements) ने खनन कंपनी स्प्रिंगवे माइनिंग (Springway Mining) की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
182.89 करोड़ रुपये के सौदे के तहत इंडिया सीमेंट्स स्प्रिंगवे माइनिंग का अधिग्रहण चरणबद्ध तरीके से करेगी। इस खरीदारी के जरिये इंडिया सीमेंट्स ने मध्य प्रदेश में एक सीमेंट संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है। इस खबर से आज इंडिया सीमेंट्स के शेयर भाव में करीब 4% की बढ़ोतरी हुई।
बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 81.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 83.30 रुपये पर खुला। सुबह से ही इसका रुख ऊपर की ओर रहा। 87.10 रुपये का शिखर छूने के बाद अंत में यह 3.25 रुपये या 3.98% की तेजी के साथ 85.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 205.90 रुपये और निचला स्तर 80.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)