टीवीएस मोटर (TVS Motor) की अक्टूबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 26% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने अक्टूबर 2017 में 3,17,411 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 3,98,427 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 45,437 इकाई से 27% बढ़ कर 57,926 इकाई रहा।
वहीं कंपनी कुल दोपहिया वाहन बिक्री 25% अधिक 3,84,307 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 25% बढ़ कर 3,38,988 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 41% बढ़त के साथ 1,51,040 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 20% ज्यादा 1,50,429 इकाई रही।
इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 56% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 37,992 इकाई के मुकाबले 45,319 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 545.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 543.90 रुपये पर खुला। अंत में कंपनी का शेयर 2.95 रुपये या 0.54% की वृद्धि के साथ 548.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2018)