मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने 250वें कारोबारी शोरूम का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने देहरादून में अपने नये शोरूम की शुरुआत की है। भारत में कारोबारी नेटवर्क सबसे तेजी से बढ़ने वाला रिटेल नेटवर्क है। यह नेटवर्क 193 शहरों में स्थित है। मारुति का कहना है कि कंपनी का यह नेटवर्क साझेदारी, विश्वसनीयता और दक्षता मूल्यों से तैयार हुआ है। नया शोरूम खुलने की खबर से मारुति सुजुकी के शेयर में करीब 6% की मजबूती आयी है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,709.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 6,795.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 7,110.00 रुपये तक चढ़ा। 3 बजे के करीब मारुति के शेयरों में 400.40 रुपये या 5.97% की वृद्धि के साथ 7,110.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)