साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के मुनाफे में 16.94% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में 349.59 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 408.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान टाटा केमिकल्स की शुद्ध आमदनी 2,690.19 करोड़ रुपये से 10.1% बढ़ कर 2,960.66 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 2,740 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.2.55% अधिक 3,084 करोड़ रुपये रही।
टाटा केमिकल्स की उपभोक्ता वस्तु आमदनी 22% बढ़ोतरी के साथ 460 करोड़ रुपये, मूल रसायनिक उत्पाद आमदनी 7% अधिक 2,033 करोड़ रुपये और विशिष्ट उत्पादों से प्राप्त आमदनी 12% की बढ़ोतरी के साथ 669 करोड़ रुपये हो गयी।
हालाँकि आमदनी और मुनाफा बढ़ने के बावजूद टाटा स्टील के जुलाई-सितंबर तिमाही एबिटा में गिरावट आयी है। कंपनी का एबिटा 5.6% की गिरावट के साथ 602.03 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 338 आधार अंक घट कर 20.3% रह गया।
उधर बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर शुक्रवार को 8.55 रुपये या 1.24% की वृद्धि के साथ 695.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 786.95 रुपये और निचला स्तर 623.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)