साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के मुनाफे में 17.04% गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 503.30 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 417.50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी कुल आमदनी 3,142.90 करोड़ रुपये से 9.5% घट कर 2,844.10 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कैडिला हेल्थकेयर का एबिटा 857 करोड़ रुपये से 19% की गिरावट के साथ 687 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 27.3% के मुकाबले 310 आधार अंक घट कर 24.2% रह गया।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार को 0.30 रुपये या 0.08% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 359.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 515.00 रुपये और निचला स्तर 330.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2018)