2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) के शुद्ध लाभ में 82.7% की वृद्ध हुई।
कंपनी ने 176.96 करोड़ रुपये के मुकाबले 323.34 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 334.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 78.7% की बढ़त के साथ 598.33 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी के तिमाही नतीजे जानकारों के अनुमान से काफी बेहतर रहे हैं। जानकारों ने कंपनी के 194 करोड़ रुपये के मुनाफे और 428 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी का अनुमान लगाया था।
बेहतर परिणाणों में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का एबिटा 80.8% बढ़ कर 516.27 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 101 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 86.3% रहा। कंपनी की गैस परिवहन आमदनी 80.4% अधिक 582.84 करोड़ रुपये और विद्युत आमदनी 31.9% की बढ़त के साथ 16.52 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का शेयर 181.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 184.80 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के बाद शेयर में मजबूती कम हुई है। सवा 11 बजे के आस-पास यह 0.65 रुपये या 0.36% की वृद्धि के साथ 182.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)