एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने साधारण बीमा (जनरल इंश्योरेंस) क्षेत्र की सरकारी बीमा कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरेंस (The New India Assurance) के साथ करार किया है।
करार के तहत बैंक, बीमा कंपनी के कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में कार्य करेगा। बैंक को बीमा कंपनी के कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की ओर से पंजीकरण पत्र भी जारी कर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि यह समझौता दोनों के लिए कारोबार, बाजार निवेश और विस्तार के लिहाज से लाभकारी होगा।
हालाँकि करार की खबर से बैंक और बीमा कंपनी दोनों के शेयरों में करीब 1.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 559.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 552.05 रुपये पर खुल कर 545.40 रुपये तक गिरा। 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 8.15 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 551.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि आज बैंक का शेयर अभी तक हरे निशान में नहीं आया है।
वहीं द न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर इस समय 3.35 रुपये या 1.47% की कमजोरी के साथ 224.05 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)