भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 4.5 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने सोमवार 05 नवंबर को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 4,66,929 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले बैंक ने 1 नवंबर को 2 रुपये प्रति वाले ही 3,61,810 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी ओर बीएसई में बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 349.80 रुपये पर खुला। साढ़े 11 बजे तक मंदी के साथ कारोबार करने के बाद इसमें तेजी आयी और यह 358.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद शेयर में हल्की गिरावट आयी, मगर यह हरे निशान में बना रहा। अंत में बैंक का शेयर 3.40 रुपये या 0.97% की बढ़त के साथ 353.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 365.65 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)