आरबीएल बैंक (RBL Bank) की चुकता शेयर पूँजी में हुई वृद्धि

आरबीएल बैंक (RBL Bank) की चुकता शेयर पूँजी 4,25,27,72,250 रुपये से बढ़ कर 4,25,30,96,400 रुपये की हो गयी है।

बैंक की शेयर पूँजी में वृद्धि 10 रुपये प्रति वाले 32,415 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है। बैंक ने इन शेयरों को अपनी ईएसओपी (कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना) योजनाओं के तहत मंगलवार को आवंटित किया।
उधर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में आरबीएल बैंक का शेयर 3.10 रुपये या 0.58% की बढ़ोतरी के साथ 540.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 652.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 438.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 22,990.49 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)