रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने ऐसे जुटाये 3,000 करोड़ रुपये

खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह रकम 10-वर्षीय अवधि वाले बॉन्ड बिक्री के जरिये जुटायी है, जिन पर 8.95% की कूपन दर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के इश्यू का प्रबंधन आईसीआईसीआई बैंक ने किया। बैंक ने शुरुआत में इन बॉन्डों को ई-बोली-प्रक्रिया प्लेटफॉर्म में रखा। बाद में शीर्ष म्यूचुअल फंड और बीमाकर्ताओं ने बैंक से लंबी अवधि वाले इन रिलायंस के इन बॉन्डों को खरीदा।
उधर बीएसई में कल मुहूर्त सत्र के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 7.10 रुपये या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 1,110.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,328.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 861.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 7,03,924.74 करोड़ रुपये है, जो टीसीएस (TCS) के बाद किसी भी सूचीबद्ध कंपनी की सर्वाधिक है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2018)