एम्फैसिस (Mphasis) ने किया स्टेलिजेंट सिस्टम्स (Stelligent Systems) का अधिग्रहण

आईटी सेवा प्रदाता एम्फैसिस (Mphasis) ने अमेरिका की स्टेलिजेंट सिस्टम्स (Stelligent Systems) का अधिग्रहण कर लिया है।

एम्फैसिस ने यह नकद सौदा 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 175 करोड़ रुपये) में किया है। स्टेलिजेंट सिस्टम्स अमेजन वेब सर्विसेज पर डेवऑप्स (DevOps) और डेवसेकऑप्स (DevSecOps) सॉल्युशंस प्रदान करती है। बता दें कि एम्फैसिस स्टेलिजेंट सिस्टम्स को होस्टिंग.कॉम (Hosting.com) से खरीदा है, जिसने पिछले साल मार्च में स्टेलिजेंट सिस्टम्स का अधिग्रहण किया था।
उधर बीएसई में एम्फैसिस का शेयर 930.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 935.00 रुपये पर खुला है। साढ़े 9 बजे के करीब 940.40 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद एम्फैसिस में कमजोरी आनी शुरू हो गयी और यह 912.15 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सवा 10 बजे के करीब एम्फैसिस का शेयर 8.80 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 921.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)