विजया बैंक (Vijaya Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.05% बरकरार रखते हुए एक महीने के लिए 8.20% से बढ़ा कर 8.25%, तीन महीनों के लिए 8.40% से 8.45%, 6 महीनों के लिए 8.60% से बढ़ा कर 8.65% और एक साल के लिए 8.70% से 8.75% कर दी है।
बैंक ने दो साल की अवधि के लिए 9.00% और तीन साल के लिए 9.25% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है। बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर 08 नवंबर से प्रभाव में आ चुकी हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को विजया बैंक का शेयर 0.55 रुपये या 1.27% की गिरावट के साथ 42.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 76.50 रुपये और निचला स्तर 40.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)