एक ही दिन में 26% से ज्यादा उछला जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर

आज जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 26% से अधिक की भारी भरकम बढ़ोतरी हुई।

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज का टाटा सिंगापुर एयरलाइंस (टाटा एसआईए) और विस्तारा एयरलाइंस में विलय करने पर विचार किया जा रहा है। कई दिनों से टाटा ग्रुप और जेट एयरवेज के बीच सौदा होने की खबरें आ रही है। अब खबर यह भी आयी है कि यदि इतिहाद एयरलाइंस अपनी हिस्सेदारी बेचकर निकलना चाहे तो उसके हिस्से को भी टाटा ग्रुप खरीद सकता है। साथ ही कंपनी का नियंत्रण भी टाटा ग्रुप के पास रह सकता है।
टाटा एसआईए और विस्तारा एयरलाइंस के साथ विलय की खबर पर बीएसई ने जेट एयरवेज से सफाई माँगी थी। इसके जवाब में कंपनी ने इस खबर को काल्पनिक करार दिया है। मगर इस खबर ने जेट एयरवेज को काफी सहारा दिया।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 257.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 269.25 रुपये पर खुल कर 334.90 रुपये तक चढ़ा। अंत में यह 69.25 रुपये या 26.87% की तेजी के साथ 327.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)